Rajasthan: डोटासरा का बड़ा बयान, सरकार SI भर्ती परीक्षा के फैसले को देगी डबल बैंच में चुनौती
- byShiv
- 28 Aug, 2025

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान हाई कोर्ट ने गुरुवार को बड़ा फैसला सुनाते हुए सब-इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा 2021 को रद्द कर दिया है। यह फैसला पेपर लीक के गंभीर आरोपों के बाद सुनाया गया है। राजस्थान हाईकोर्ट में यह फैसला जस्टिस समीर जैन की एकलपीठ ने सुनाया।
हाईकोर्ट के इस फैसले का सीधा असर उन हजारों अभ्यर्थियों पर पड़ेगा, जिन्होंने इस परीक्षा में सफलता हासिल की थी, उनकी उम्मीदें टूट गई हैं, हालांकि, कोर्ट ने भविष्य के लिए रास्ता भी दिखाया है।
इस फैसले पर राजनीतिक गलियारों में भी बयानबाजी तेज हो गई ह। आरएलपी सांसद हनुमान बेनीवाल और भाजपा नेता किरोड़ी लाल मीणा इस भर्ती परीक्षा को रद्द करवाने का क्रेडिट लेना चाह रहे है। वहीं, कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने कहा कि वह लिख कर दे सकते हैं कि सरकार इस फैसले के खिलाफ डबल बेंच में अपील करेगी।
pc- ndtv raj