Rajasthan: पति से नाराज पत्नी के साथ मदद के बहाने चार दोस्तों ने बेहोश होने तक किया ये काम, फिर चार घंटे तक करते रहे....

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की राजधानी जयपुर में एक बड़ा मामाला सामने आया हैं। यहां पति से झगड़ा करके घर से निकली 25 साल की एक महिला से गैंगरेप हो गया। मदद के बहाने उसे घर तक छोड़ने की कहकर एक आरोपी जबरन अपने फ्लैट पर ले गया। वहां अपने तीन दोस्तों को और बुलाया और उसके साथ तब रेप किया जब तक वो बेहोश नहीं हो गई। 

सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों के आधार पर पुलिस ने चारों को देर रात अरेस्ट कर लिया है। मामला विद्याघर नगर थाना इलाके का बताया जा रहा है। पुलिस ने बताया कि इस मामले में शाहबा खान, अल्ताफ कुरैशी, मोहम्मद साकीर और अमन कुरैशी को अरेस्ट किया गया है। सभी को बार्पदा पकड़ा गया है।

पुलिस ने बताया कि 16 जुलाई की रात महिला अपने पति से झगड़ा करने के बाद घर से निकल गई थी और उसके बाद रात को हैंडलूम के बाहर आकर बैठ गई। इसी दौरान नजदीक ही रहने वाला एक आरोपी वहां पहुंचा। उसने मदद के नाम पर महिला को बाइक पर बिठाया। पूछताछ में उसने बताया कि पति से झगड़ा होने के बाद घर छोड़कर निकली है। आरोपी ने इस बीच उसे नशीली कोल्ड ड्रिंक पिलाई और नजदीक ही एक निर्माणाधीन भवन में खाली फ्लैट में ले गया। वही अपने दोस्तों को भी फोन कर बुलाया। करीब चार घंटे तक गैंगरेप करने के बाद उसे न्यूड हालत में छोड़कर आरोपी फरार हो गए। उसके बाद पीडिता जैसे - तैसे अपने घर पहुंची और पति को सारी बात बताई। इसके बाद मामला  दर्ज हुआ।

pc- ibc24