Rajasthan: बाढ़ ग्रस्त जिलों का दौरा करेंगे किरोड़ीलाल और हीरालाल नागर, सीएम ने दिए आदेश, कलेक्टरों से की बात
- byShiv
- 23 Aug, 2025

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में एक बार फिर मानसूनी बारिश ने कहर बरपा दिया है। प्रदेश में लगातार बारिश हो रही हैं जिसके कारण सवाई मोधापुर, कोटा, बूंदी, भीलवाड़ा जिलों में बाढ़ के हालात है। प्रदेश के पूर्वी इलाकों में जबरदस्त बारिश हो रही है, नदियां उफान पर हैं। वहीं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रदेश के विभिन्न ज़िलों में हो रही भारी बारिश की स्थिति पर गम्भीर चिंता व्यक्त करते हुए अधिकारियों को सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।
मंत्रियों को स्थिति संभालने के आदेश
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आपदा प्रबंधन, सहायता एवं नागरिक सुरक्षा मंत्री डॉ. किरोड़ी लाल मीणा एवं ऊर्जा राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) हीरालाल नागर को प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर स्थिति का जायजा लेने के लिए कहा है।
जिलों के कलेक्टरों से सीएम ने की बात
खबरों की माने तो मुख्यमंत्री ने टोंक, कोटा, सवाई माधोपुर, बूंदी एवं दौसा ज़िलों के कलेक्टरों से फोन पर वार्ता कर राहत एवं बचाव कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने एनडीआरएफ, एसडीआरफ तथा पुलिस प्रशासन को मुस्तैद रहने और त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
pc- patrika news