Rajasthan: मोहन भागवत और वसुंधरा राजे के बीच हुई मुलाकात, राजनीतिक गलियारों में शुरू हुई नई चर्चा

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और राष्ट्रीय स्वंयसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत के बीच करीब 20 मिनट की मुलाकात हुई है। बताया जा रहा हैं कि इन दिनों भागवत जोधपुर के दौरे पर है। इस मुलाकात ने राजस्थान की राजनीति में नए अटकलों की बाढ़ ला दी है। बंद दरवाजे के पीछे राजे और भागवत की मुलाकात गुरुवार को जोधपुर में हुई।

राजे भी पहुंची जोधपुर दौरे पर
मीडिया रिपोटर्स की माने तो जोधपुर में दो दिन के दौरे पर पहुंचीं वसुंधरा राजे की मुलाकात लाल सागर इलाके में आदर्श विद्या मंदिर में हुई। दोनों के बीच क्या बातचीत हुई, यह तो आधिकारिक तौर पर सामने नहीं आया है। लेकिन राजस्थान की राजनीति में कई तरह की अटकलें लगाईं जा रही हैं। भाजपा के नेता हों या कांग्रेस के सभी जानना चाहते हैं कि इस मीटिंग में दोनों के बीच किन मुद्दों पर चर्चा हुई? 

बता दें कि इन दिनों मोहन भागवत आरएसएस और इसके अनुषांगिक संगठनों के बीच समन्वय बैठक के लिए जोधपुर पहुंचे हैं। अखिल भारतीय स्तर की यह बैठक 5-7 सितंबर को होगी, जिसमें आरएसएस और इससे जुड़े 32 संगठनों के वरिष्ठ पदाधिकारी मौजूद रहेंगे।

pc- navbharatlive.com