Rajasthan: इंडिया गठबंधन के प्रोटेस्ट में शामिल हुई सांसद संजना जाटव अचानक बेहोश, अस्पताल में कराना पड़ा भर्ती

इंटरनेट डेस्क। दिल्ली में इंडिया गठबंधन ने आज विरोध प्रदर्शन किया। इस दौरान कई सांसदों को हिरासत में लिया। इस दौरान राजस्थान के भरतपुर से कांग्रेस सांसद संजना जाटव अचानक बेहोश होकर गिर पड़ीं। उन्हें दिल्ली पुलिस ने इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। चुनाव आयोग के खिलाफ चल रहे विपक्षी दलों के प्रोटेस्ट में संजना जाटव भी शामिल हैं।

बताया जा रहा हैं कि दिल्ली पुलिस ने जब सांसदों को चुनाव आयोग के कार्यालय तक जाने से रोका तो सांसद संजना जाटव बैरिकेडिंग पर चढ़ गईं। बताया जा रहा है कि विरोध प्रदर्शन के दौरान दिल्ली पुलिस ने जिन सांसदों को हिरासत में लिया था, उनमें संजना जाटव भी शामिल थीं, तबीयत बिगड़ने पर उन्हें राहुल गांधी समेत अन्य सांसदों ने संभाला और फिर पुलिस की मदद से उन्हें अस्पताल ले जाया गया।

इस दौरान राहुल गांधी ने चुनाव आयोग पर निशाना साधते हुए कहा कि हकीकत तो यह है कि वे बात नहीं कर सकते। यह लड़ाई राजनीति का हिस्सा नहीं बल्कि संविधान को बचाने की लड़ाई है, विपक्ष की एक ही मांग है कि वोटर लिस्ट को साफ-सुथरा करें।

pc- abp news