Rajasthan: सितंबर मे इस तारीख को राजस्थान का दौरा कर सकते हैं पीएम मोदी! तैयारी में जुटी प्रदेश भाजपा

इंटरनेट डेस्क। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्थान के दौरे पर आ सकते है। हालांकि अभी उनके दौरे को लेकर कोई फाइनल निर्णय नहीं हुआ हैं, लेकिन ऐसी खबरें हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 20 सितंबर को राजस्थान आ सकते है। इस दौरे के दौरान उनका फोकस आदिवासी समुदाय पर रह सकता है। बताया जा रहा हैं कि बीजेपी इस महीने पीएम मोदी के जन्मदिन को ’सेवा पखवाड़ा’ के रूप में मना रही है, और इसी दौरान उनके राजस्थान आने का कार्यक्रम संभावित है।

तैयारी हुई शुरू
मीडिया रिपोटर्स की माने तो राजस्थान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने इस संभावित दौरे की जानकारी दी है, उन्होंने बताया कि पार्टी पीएम मोदी का जन्मदिन सेवा पखवाड़े के तौर पर मना रही है और इसी के बीच पीएम मोदी से समय मांगा गया है, हालांकि, उन्होंने दौरे की अंतिम तारीख और स्थान की पुष्टि नहीं की है।

चर्चाओं का दौर शुरू
इस दौरे को लेकर राजनीतिक गलियारों में चर्चाओं का दौर शुरू हो चुका है। इस दौरे के पीछे बीजेपी की रणनीति आगामी विधानसभा और लोकसभा चुनावों में आदिवासी वोट बैंक को साधने की है।

pc- ndtv raj