Rajasthan Politics: सांसद बनते ही अमराराम ने सरकार को दे डाली अब ये चेतावनी, कहा-48 घंटों में लेना पड़ेगा....

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में पूर्ववर्ती गहलोत सरकार ने 17 नए जिले बनाए थे और आखिरी में 3 नए जिलों की घोषणा और की थी। ऐसे में आखिरी के तीन नए जिलों के गठन पर तो सरकार ने रोक लगा दी है। लेकिन 17 जिलों के लिए सरकार रिव्यू करवा रही है। ऐसे में इसको लेकर सियासत में पारा चढ़ा हुआ हैं। कांग्रेस जिलों के रिव्यू के फैसले का विरोध कर रही है। इस बीच नेता भी नाराज हैै। 

सरकार को दी चेतावनी
इस बीच सीकर के नवनिर्वाचित सांसद अमराराम ने भजनलाल सरकार को बड़ी चेतावनी दी है। उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा कि सरकार नए जिलों का रिव्यू करवाने में लगी है। लेकिन सरकार ने नीम का थाना जिले को लेकर छेड़छाड़ की तो कड़ा जवाब दिया जाएगा और यदि जिले का दर्जा वापस लिया, तो 48 घंटे में वापस आदेश लेना पड़ेगा। सांसद अमराराम ने सरकार को ये चेतावनी दी है। 

सरकार कर चुकी हैं कमेटी का गठन
मीडिया रिपोटर्स की माने तो भजनलाल सरकार की ओर से 17 नए जिलों को लेकर रिव्यू किया जा रहा है। इसको लेकर सरकार ने हाई पावर कमेटी का गठन कर दिया है। इधर, नीम का थाना जिले को लेकर सांसद अमराराम भी नाराज है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार की सीआईडी कान खोल कर सुन ले! अगर नीम का थाना को जिले से हटाने का आदेश निकाला, तो 48 घंटे में ही आदेश वापस लेना पड़ेगा। यह कोई मजाक नहीं है, बड़ी मुश्किलों के बाद कई सालों में नीम का थाना को जिले का दर्जा मिला है।

pc- en.wikipedia.org,ndtv raj