Rajasthan Politics: अब किस बात को लेकर आमने सामने हुए गहलोत और राजेंद्र राठौड़, जान ले आप भी

इंटरनेट डेस्क। लोकसभा चुनावों के बीच राजस्थान में कांग्रेस को बैठे बिठाएं भाजपा को घेरने का एक अच्छा मौका मिल गया है। जी हां राजस्थान के पूर्व सीएम अशोक गहलोत ने हाल ही में हनुमानगढ़ में हो रहे किसानों की जमीन नीलामी के मुद्दे पर भाजपा को जमकर घेरा हैं और इतना तक कह दिया हैं की यही मोदी की गारंटी है। इस मुद्दे को सामने आने के बाद अब राजस्थान में सियासत गर्मा गई हैं और वो भी लोकसभा चुनावों के मौके पर।

अशोक गहलोत कर चुके अपील
मीडिया रिपोटर्स की माने तो अशोक गहलोत सीएम भजनलाल शर्मा से अपील भी कर चुके है की किसानों की जमीन नीलामी को रोका जाए। गहलोत ने बताया कि हमने किसानों की जमीन नीलामी को रोकने के लिए बिल केंद्र सरकार को भेजा था, लेकिन इसे केंद्र की ओर से अनुमोदन नहीं मिला। अब इसे भजनलाल सरकार को जल्द से जल्द अनुमोदन लेना चाहिए।

राजेंद्र राठौड़ ने क्या कहा
इस पर अब बीजेपी नेता राजेंद्र राठौड़ ने प्रतिक्रिया दी है। राजेंद्र राठौड़ ने किसानों के लिए मुआवजा नीति लाने की बात कही। इसके साथ ही उन्होंने अशोक गहलोत पर हमला बोला है। अशोक गहलोत की नीलामी वाले बिल को लेकर राजेंद्र राठौड़ ने कहा, पूर्ववर्ती गहलोत सरकार ने किसानों की 5 एकड़ कृषि भूमि नीलाम नहीं होने की संबंध में नवंबर 2020 में विधानसभा में एक बिल पारित कराया था। अभी कह रहे हैं कि राजस्थान में किसानों की जमीन नीलाम की जा रही है। सरकार को किसानों की कोई परवाह नहीं लेकिन हकीकत वह छिपा रहे हैं। उन्होंने कहा किसानों को नोटिस पूर्ववर्ती सरकार की गलत नीतियों की देन है।

pc-patrika, news18, abp news