Rajasthan: भजनलाल सरकार में बदलाव के संकेत, प्रदेशाध्यक्ष राठौड़ के बयान के बाद तेज हुई...
- byShiv
- 13 Aug, 2025

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान सरकार और बीजेपी संगठन में बड़ा फेरबदल होने के संकेत मिल रहे है। वैसे सरकार को दिसंबर में दो साल पूरे होने को हैं और ऐसे में अभी तक न मंत्रीमंडल में विस्तार हुआ हैं और ना ही संगठन में कुछ बड़ा बदलाव। ऐसे में राजस्थान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने भी इसके संकेत दिए है। वहीं उनके बयान से सियासी गलियारों में भी हलचल तेज हो गई है।
क्या कहा था राठौड़ ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो दरअसल मदन राठौड़ ने हाल ही मीडिया से बात करते हुए कहा है कि कुछ मंत्री संगठन में काम करने के लिए आ सकते हैं। राठौड़ का कहना है कि पार्टी कुछ मौजूदा मंत्रियों को सरकार से हटाकर संगठन में लाने की योजना बना रही है। वहीं संगठन के कुछ चेहरों को सरकार में भेजने को लेकर भी मंथन चल रहा है।
निकाले जा रहे हैं ये मायने
खबरों की माने तो मदन राठौड़ की ओर से दिए गए बयान के बाद प्रदेश की सियासत में सुगबुगाहट तेज हो गई है। उनके बयान को लेकर अलग अलग मायने निकाले जा रहे हैं। वहीं उनके इस बयान को भाजपा की वन मैन, वन पोस्ट नीति का विस्तार माना जा रहा है। अगर कोई मंत्री संगठन में जाता है, तो उसे मंत्री पद छोड़ना होगा। इससे दूसरे कार्यकर्ताओं को भी मौका मिलेगा।
pc- india today