Retirement Age: सरकारी कर्मचारियों की रिटायरमेंट उम्र बढ़कर हुई 62 साल! जल्द लागू होगा फैसला, जाने क्या हैं पूरी सच्चाई
- byShiv
- 21 Nov, 2024

इंटरनेट डेस्क। सोशल मीडिया पर एक खबर जोरों से चल रही हैं और वो खबर यह हैं कि केंद्रीय कर्मचारियों की रिटायरमेंट की उम्र बढ़कर 62 साल कर दी है? सोशल मीडिया पर पोस्ट वायरल हो रहा है, जिसमें दावा किया जा रहा है कि केंद्रीय मंत्रिमंडल ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की आयु बढ़ाकर 62 साल करने की मंजूरी दे दी है। लेकिन सरकार ने क्या सच में इसे मंजूरी दी है।
क्या हैं सच
वायरल हो रहे पोस्ट में लिखा गया है, ‘भारत सरकार ने एक बड़ा फैसला लेते हुए केंद्रीय कर्मचारियों की रिटायरमेंट आयु में 2 साल की बढ़ोतरी करने का निर्णय लिया है। इस फैसले से लाखों सरकारी कर्मचारियों को फायदा होगा और वे अब 62 साल की उम्र तक नौकरी कर सकेंगे। यह कदम कर्मचारियों के हित में लिया गया है ताकि वे और अधिक समय तक सेवा दे सकें।
फेक हैं ये पोस्ट
हालांकि इस वायरल पोस्ट की कोई सच्चाई नहीं है और सरकार की तरफ से उम्र में बढ़ोतरी को लेकर कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया गया है। यानी वायरल हो रए इस पोस्ट की कोई हकीकत नहीं है और यह फेक न्यूज है। भारत सरकार के प्रेस सूचना ब्यूरो ने इस वायरल पोस्ट का फैक्ट चेक किया और बताया कि यह मैसेज बिल्कुल भ्रामक है। सरकार ने केंद्र सरकार के कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की आयु बढ़ाकर 62 नहीं की है।
pc- ndtv profit