RPSC: राजस्थान में इस साल जनवरी से दिसंबर के बीच होगी सरकारी नौकरी के लिए 162 परीक्षाएं

इंटरनेट डेस्क। आप भी अगर सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो फिर ये खबर आपके लिए काम की है। जी हां यह साल राजस्थान में युवाओं के लिए काफी अच्छा रहने वाला है। सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए राजस्थान लोक सेवा आयोग के द्वारा इस वर्ष होने वाली परीक्षाओं का कैलेंडर जारी कर दिया गया है।

राजस्थान में इस साल जनवरी से दिसंबर के बीच 162 परीक्षा होगी। पूरे साल में कुल 82 दिन यह परीक्षा होगी। ऐसे में प्रदेश में हर पांचवें दिन कोई ना कोई भर्ती परीक्षा होने का एवरेज रहेगा।

हालांकि पिछले साल राजस्थान में हुई कई भर्ती परीक्षा में डमी अभ्यर्थी बैठाने के मामले सामने आए थे। इसलिए इस बार इस पर रोक लगाने के लिए वन टाइम रजिस्ट्रेशन प्रोसेस में भी सरकार ने बड़ा बदलाव किया है।

pc- ndtv.in