RPSC: सहायक अभियंता संयुक्त प्रतियोगी के लिए जाने कब से कर सकते हैं प्रवेश पत्र डाउनलोड
- byShiv
- 24 Sep, 2025

इंटरनेट डेस्क। आप भी अगर सहायक अभियंता संयुक्त प्रतियोगी(प्रारंभिक) की तैयारी कर रहे हैं तो फिर ये खबर आपके लिए काम की है। जी हां राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से सहायक अभियंता संयुक्त प्रतियोगी (प्रारंभिक) परीक्षा-2024 का आयोजन 28 से 30 सितंबर 2025 तक किया जाएगा।
आयोग ने अभ्यर्थियों को उनके आवंटित परीक्षा जिले की जानकारी अपलोड कर दी है। अभ्यर्थी इसे आयोग की वेबसाइट और एसएसओ पोर्टल पर लॉगिन कर देख सकते हैं। परीक्षा के प्रवेश पत्र 25 सितंबर 2025 को आयोग की वेबसाइट और एसएसओ पोर्टल पर उपलब्ध होंगे।
अभ्यर्थी आवेदन-पत्र क्रमांक एवं जन्म दिनांक के माध्यम से प्रवेश-पत्र डाउनलोड कर सकेंगे। आयोग ने 1014 पदों पर वैकेंसी निकाली थी। आयोग सचिव ने बताया कि प्रवेश-पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध लिंक के माध्यम से डाउनलोड किए जा सकेंगे। इसके अतिरिक्त एसएसओ पोर्टल में सिटीजन ऐप्स के रिक्रूटमेंट पोर्टल लिंक से भी प्रवेश-पत्र प्राप्त किए जा सकते हैं।
pc- rpsc.rajasthan.gov.in