Russia-Ukraine: पुतिन की धमकी के बाद अमेरिका ने यूक्रेन में अपना दूतावास किया बंद, हो सकता हैं न्यूक्लियर अटैक

इंटरनेट डेस्क। एक दिन पूर्व अमेरिका ने यूक्रेन को रूस के खिलाफ लंबी दूरी वाली मिसाइलों का उपयोग करने की छूट दी थी, लेकिन अब रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन की वॉर्निंग के बाद परमाणु हमले के खौफ के बीच अमेरिका ने यूक्रेन में अपना दूतावास बंद कर दिया है। अमेरिका ने कीव में संभावित हवाई हमले के खतरे का हवाला देकर अस्थाई तौर पर दूतावास बंद किया है।

मीडिया रिपोटर्स की माने तो दूतावास ने बयान जारी कर कीव में अपने स्टाफ को कामकाज बंद करने की सलाह दी है। इसके साथ ही यूक्रेन में रह रहे अमेरिकी नागरिकों को भी संभावित हवाई हमले के मद्देनजर अलर्ट रहने और जरूरी एहतियात बरतने को कहा है। 

मीडिया रिपोटर्स की माने तो रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने मंगलवार को बैलिस्टिक मिसाइल के हमले का जवाब न्यूक्लियर अटैक से दिए जाने का ऐलान किया था। ऐसे में सवाल उठने लगा है कि क्या अब रूस, यूक्रेन पर न्यूक्लियर अटैक करेगा? जानकार कह रहे हैं कि यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की ने बैलिस्टिक मिसाइल हमला करके लक्ष्मण रेखा क्रॉस कर दी है।

pc- ndtv.in