Salman Khan: अभिनेता सलमान खान आतंकवादी घोषित! कानूनी कार्रवाई के साथ आवाजाही पर लग सकता हैं...
- byShiv
- 27 Oct, 2025
इंटरनेट डेस्क। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान को बोलना महंगा पड़ गया हैं और वो भी पाकिस्तान के खिलाफ जी हां। उनके एक बयान से पाकिस्तान तिलमिला गया है और एक्टर का बयान पड़ोसी मुल्क को इतना चुभ गया कि पाकिस्तान ने एक्टर सलमान खान को आतंकवादी घोषित कर दिया। सलमान खान के बयान से तिलमिलाए पाकिस्तान ने उन्हें आतंकवादी घोषित करते हुए उनका नाम आतंकवाद विरोधी अधिनियम (1997) के चौथे शेड्यूल में डाल दिया है।

क्या हैं चौथे शेड्यूल का मतलब
मीडिया रिपोटर्स की माने तो चौथे शेड्यूल में शामिल होने का मतलब है कि सलमान खान की गतिविधियों पर कड़ी नजर रखी जाएगी, पाकिस्तान में उनकी आवाजाही पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है और उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है, यह फैसला सलमान के रियाद में हुए ‘जॉय फोरम 2025’ में दिए गए बयान के बाद आया है, खबरों की माने तो जॉय फोरम में शाहरुख खान और आमिर खान के साथ शामिल होने के सलमान खान भी पहुंचे थे।

क्या कहा था सलमान ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो सलमान ने जॉय फोरम 2025 में बलूचिस्तान को एक अलग देश बताया था और ये पाकिस्तान को कतई बर्दाश्त नहीं हुई। बात करते हुए सलमान खान ने बलूचिस्तान को एक अलग देश बता दिया था, उन्होंने कहा था, अभी, अगर आप एक हिंदी फिल्म बनाते हैं और इसे यहां(सऊदी अरब में) रिलीज करते हैं, तो यह सुपरहिट होगी, अगर आप तमिल, तेलुगु, या मलयाली फिल्म बनाते हैं, तो यह सैकड़ों करोड़ का व्यापार करेगी क्योंकि यहां कई देशों से लोग आए हैं, यहां बलूचिस्तान से लोग हैं, अफगानिस्तान से लोग हैं, पाकिस्तान से लोग हैं, हर कोई यहां काम कर रहा है। एक्टर के इस बयान पर पाकिस्तान में घोर घमासान मच गया। एक्टर के बयान पर तत्परता दिखाते हुए पाकिस्तान की सरकार ने आधिकारिक अधिसूचना जारी कर सलमान खान को आतंकी घोषित कर दिया।
pc- parbhat khabar, etv bharat,indiaforums.com






