Sanju Samson: एशिया कप से पहले संजू सेमसन बल्ला उगल रहा आग, बढ़ेगी टीम मैनेजमेंट की मुश्किलें

इंटरनेट डेस्क। एशिया कप 2025 की शुरूआत सितंबर महीने से होने जा रही है। इस बीच संजू सैमसन ने भारतीय टीम मैनेजमेंट की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। दरअसल केरल क्रिकेट लीग में संजू का बल्ला जमकर चल रहा है। वह लगातार एक से बढ़कर एक पारियां खेल रहे हैं। ऐसे में एशिया कप के लिए चुनी गई भारतीय टीम में ओपनिंग के लिए 3 प्लेयर्स के बीच जंग होनी है।

उपकप्तान शुभमन गिल के साथ अभिषेक शर्मा या फिर संजू सैमसन पारी का आगाज कर सकते हैं। कयास लगाए जा रहे थे कि हेड कोच गंभीर लेफ्ट-राइट कॉम्बिनेशन को तरजीह दे सकते हैं। ऐसे में संजू सैमसन को बाहर बैठना पड़ता। अब संजू ने केरल क्रिकेट में लीग में खुद को साबित कर गंभीर और सूर्या को विचार बदलने पर मजबूर किया है।

संजू इस लीग में अब तक 1 शतक के साथ ही 2 अर्धशतक लगा चुके हैं। लीग के 15वें मुकाबले में कोच्चि ब्लू टाइगर्स का सामना अदानी त्रिवेंद्रम रॉयल्स से हुआ। इस मैच में संजू सैमसन 167.57 की स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और 37 गेंदों पर 62 रन बना डाले।

pc- tv9