Saroj Khan: इस अभिनेत्री का एक छोटा सा काम नहीं करने से भड़क गई थी सरोज खान, छोड़ दी थी फिल्म
- byShiv
- 11 Sep, 2025

इंटरनेट डेस्क। सरोज खान आज भले ही हमारे बीच नहीं हैं लेकिन उनको किसी परिचय की जरूरत नहीं है। गानों की एक-एक धुन पर जिस तरह अभिनेत्रियों के मूव्स चलते थे, इसके पीछे की कला सरोज खान की थी। सरोज खान ने कई आइकॉनिक गानों को अपने डांस मूव्स से ब्लॉकबस्टर बनाया है।
सरोज खान ने पांच दशक तक अभिनेत्रियों को कोरियोग्राफ किया है। बड़े पर्दे पर डांस के जरिए उनकी शालीनता और बारीकता दिखती थी, लेकिन असल जिंदगी में वह अपने कठोर और सख्त बर्ताव के लिए मशहूर थीं। सेट पर वह एक्ट्रेसेज को फटकारने से जरा भी नहीं कतराती थीं। एक बार उन्होंने एक बॉलीवुड एक्ट्रेस को नमस्कार न करने पर फटकार लगा दी थी।
जी हां, खुद सरोज खान ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया था कि कैसे वह एक एक्ट्रेस पर बहुत भड़की थीं और उन्होंने तुरंत वो फिल्म छोड़ दी थी और फिर कभी साथ काम नहीं किया। ये अदाकारा थीं कि रवीना टंडन, 90 के दशक में टॉप एक्ट्रेसेज में गिनी जाने वालीं रवीना ने एक बार सरोज को सेट पर नमस्कार नहीं किया था जिसके चलते उन्होंने फिल्म ही छोड़ दी थी।
pc- aaj tak