SAVSWI: वेस्टइंडीज ने किया साउथ अफ्रीका का सूपड़ा साफ, 3-0 से सीरीज को किया अपने नाम

इंटरनेट डेस्क। वेस्टइंडीज और साउथ अफ्रीका के बीच खेली गई 3 मैचों की टी-20 सीरीज में वेस्टइंडीज ने साउथ अफ्रीका का सूपड़ा साफ कर दिया। इस सीरीज को वेस्टइंडीज ने 3-0 से क्लीन स्वीप कर लिया है। कैरेबियाई टीम ने मंगलवार रात तीसरे और आखिरी मुकाबले में साउथ अफ्रीका को  डीएलएस मैथड से 8 विकेट से हराया। बता दें की टीम ने पहला टी-20 मैच 7 विकेट और दूसरा 30 रन से जीता था।

बता दे की मंगलवार को खेले गए मैच में त्रिनिदाद में मेजबान वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। बारिश से प्रभावित इस मुकाबले में साउथ अफ्रीकी टीम ने 13 ओवर में 4 विकेट पर 108 रन ही बनाए थे कि बारिश शुरू हो गई। 

इसके बाद जवाब में वेस्टइंडीज को 116 रन का संशोधित लक्ष्य मिला। कैरेबियाई बैटर्स ने इस टारगेट को 9.2 ओवर में 2 विकेट खोकर हासिल कर लिया। रोमारियो शेफर्ड मैन ऑफ द मैच चुने गए।

PC- espncricinfo.com