Sawan 2025: व्रत के दौरान नहीं करें आप भी ये गलतियां, नहीं मिलेगा आपको भी पुण्यलाभ
- byShiv
- 28 Jul, 2025

इंटरनेट डेस्क। सावन का महीना भगवान शिव की उपासना के लिए अत्यंत शुभ और पुण्यदायक माना गया है। वैसे सावन 2025 का तीसरा सोमवार 28 जुलाई यानी के आज के दिन है जो बहुत ही विशेष संयोग लेकर आ रहा है, लेकिन व्रत करते समय कुछ सामान्य-सी लगने वाली गलतियां यदि आप कर बैठते हैं, तो आपकी साधना अधूरी रह सकती है। तो जानते हैं कौन सी गलतियां नहीं करनी चाहिए।
तामसिक भोजन का सेवन
धार्मिक मान्यताः सावन में सात्विकता अत्यंत आवश्यक है
क्या करेंः फलाहार, दूध, फल, साबूदाना, सेंधा नमक आदि का ही उपयोग करें
टिपः व्रत का उद्देश्य शरीर और मन की शुद्धि है, अतः आहार में पवित्रता रखें.
पूजा के समय मोबाइल या बातचीत में ध्यान भटकाना
पूजा में मन स्थिर रखना आवश्यक है
पूजा करते समय एकांत और शांत वातावरण में बैठें, मंत्रों का उच्चारण श्रद्धा से करें
शिवलिंग पर तुलसी पत्र या चढ़ावे में भूल करना
धार्मिक नियमः शिवलिंग पर तुलसी पत्र, हल्दी या केतकी के फूल अर्पित करना वर्जित है
क्या करेंः बेलपत्र, धतूरा, अक्षत, शुद्ध जल, और भस्म आदि चढ़ाएं
pc- amar ujala