Shikhar Dhawan: संन्यास के चार दिन बाद ही शिखर धवन की क्रिकेट में वापसी, इस लीग में खेलते आएंगे नजर
- byShiv
- 27 Aug, 2024

इंटरनेट डेस्क। भारत के पूर्व विकेटकीपर बल्लेबाज शिखर धवन ने बीते दिनों ही अंतरराष्ट्रीय और घरेलू क्रिकेट से संन्यास का ऐलान किया था, लेकिन अब वो लीजेंड्स लीग क्रिकेट में खेलते हुए नजर आएंगे। एलएलसी का अगला सीजन सितंबर में शुरू होगा, जिसमें कई पूर्व दिग्गज खेलते हुए नजर आएंगे।
38 साल के बल्लेबाज ने शानिवार को सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो पोस्ट करते हुए अपने संन्यास का ऐलान किया था। अक्टूबर 2010 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे मुकाबले से अपने अंतरराष्ट्रीय करियर का आगाज करने वाले शिखर धवन ने अपने करियर के दौरान कई महत्वपूर्ण उपलब्धियां हासिल की हैं।
शिखर धवन ने एलएलसी में शामिल होने पर कहा, लीजेंड्स लीग क्रिकेट के साथ इस नए अध्याय को शुरू करना मेरे रिटायरमेंट के बाद एक नया सफर है। मेरा शरीर अभी भी फिट है। क्रिकेट मेरा अभिन्न अंग है, यह मुझसे कभी नहीं जाएगा। मैं अपने क्रिकेट मित्रों के साथ फिर से जुड़ने और अपने प्रशंसकों का मनोरंजन जारी रखने के लिए उत्सुक हूं।
pc- ndtv.in