Spain Team: इंटरनेशनल क्रिकेट में स्पेन की टीम ने रचा इतिहास, कर डाला ये बड़ा कारनामा

इंटरनेट डेस्क। स्पेन की क्रिकेट टीम अब फुटबाल की टीम की तरह रिकॉर्ड बनाने में लगी है। जी हां स्पेन अब क्रिकेट में भी वर्ल्ड रिकॉर्ड बना रहा है। टीम ने इस मामले में भारत, ऑस्ट्रेलिया जैसी बड़ी टीमों को भी पीछे छोड़ दिया। स्पेन क्रिकेट टीम ने एक ऐसा वर्ल्ड रिकॉर्ड बना डाला है की हर कोई देखकर हैरान है।

स्पेन ने यूरोप टी20 वर्ल्ड कप सब रीजनल क्वालीफायर में ग्रीस को हराकर इतिहास रच दिया। वह टी20 में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम बन गई है। स्पेन ने लगातार 14 टी20 इंटरनेशनल मुकाबले जीतकर वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया।

बता दें यह कारनामा बड़ी टीमें भी नहीं कर पाई है। हालांकि टीम इंडिया संयुक्त रूप से शीर्ष 12 देशों में लगातार सबसे अधिक टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच जीतने वाली टीम है। उन्होंने अफगानिस्तान के साथ-साथ टी20 में लगातार 12 मैच जीते हैं। आज तक शीर्ष 12 टीमों में लगातार ऐसा कारनामा भारत और अफगानिस्तान के अलावा किसी और ने नहीं किया।

pc- news24