T20 World Cup 2024: आईसीसी ने लिया बड़ा फैसला, बांग्लादेश नहीं अब यहां होगा महिला टी20 वर्ल्डकप का आयोजन
- byShiv
- 21 Aug, 2024

इंटरनेट डेस्क। बांग्लादेश में फैली अराजकता के बीच अब यहां पर महिला टी20 वर्ल्डकप करवाना मुश्किल हो गया है। ऐसे में अब जो खबरें हैं वो यह हैं की आईसीसी ने महिला टी20 विश्व कप को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में शिफ्ट करने का फैसला किया है। इस विश्व कप को 3 से 20 अक्टूबर तक दुबई और शारजाह में आयोजित किया जाएगा।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो आईसीसी के मुख्य कार्यकारी ज्योफ एलार्डिस ने कहा, ‘बांग्लादेश के लिए महिला टी20 विश्व कप की मेजबानी नहीं करना निराशाजनक है क्योंकि हम जानते हैं कि बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने एक यादगार आयोजन की तैयारी की थी।
उन्होंने आगे कहा, मैं बीसीबी की टीम को धन्यवाद देना चाहता हूं कि उन्होंने बांग्लादेश में इस मेगा इवेंट को आयोजित करने की पूरी कोशिश की। लेकिन, बांग्लादेश में मौजूदा हालात को देखते हुए कई देशों की सरकारों ने अपनी चिंता जाहिर की थी और वह नहीं चाहते थे कि अपनी टीम को यहां भेजे। हालांकि, मेजबानी के राइट्स बांग्लादेश के पास ही रहेगा, लेकिन मुकाबले वहां नहीं खेले जाएंगे।
pc- tv9