T20 World Cup: BCCI के मना करने के बाद अब अब इन जगहों पर हो सकता हैं महिला टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन

इंटरनेट डेस्क। महिला टी20 वर्ल्ड कप 2024 की मेजबानी बांग्लादेश के पास है, जिसका आयोजन अक्टूबर में होना है। लेकिन बांग्लादेश में इस समय आंदोलन और हिंसा के बीच ये संभव नहीं दिख रहा है। ऐसे में बांग्लादेश में महिला टी20 वर्ल्ड कप के आयोजन पर तलवार लटकी है। बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड ने हाल ही में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड से महिला टी20 वर्ल्ड कप की मेजबानी करने की गुजारिश की थी।

हालांकि बीसीसीआई ने यह ऑफर ठुकरा दिया है। भारत के इनकार करने के बाद अब जिम्बाब्वे ने इसमें दिलचस्पी दिखाई है। ऐसे में महिला टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन यहां पर हो सकता है। जिम्बाब्वे पिछले दो वनडे वर्ल्ड कप क्वालिफायर (2023 और 2018) की सफलतापूर्वक मेजबानी कर चुका है। 

यहां अभी दो नए स्टेडियम बन रहे हैं। यही कारण है कि जिम्बाब्वे टूर्नामेंट की मेजबानी में अधिक दिलचस्पी ले रहा है। बता दें कि 3 अक्टूबर से 20 अक्तूबर के बीच होने वाले इस टूर्नामेंट की मेजबानी से बीसीसीआई के पीछे हटने के बाद आईसीसी के पास श्रीलंका और यूएई के रूप में विकल्प हैं।

PC- currentaffairs.adda247.com