Tirupati Balaji: प्रसादम के रूप में बांटे जाने वाले लड्डूओं में मिलावट की जांच करेगी SIT, सीएम ने लिया फैसला

इंटरनेट डेस्क। तिरुपति बालाजी मंदिर के प्रसादम के रूप में बांटे जाने वाले लड्डूओं में मिलावट की खबर के बाद अब सियासत गर्मा गई है। यह मामला अब उस लेवल पर पहुंच चुका हैं की जहां एक मौजूदा सीएम और एक पूर्व सीएम आमने सामने हो चुके है। इस स्थिति में अब अनियमततओं की जांच के लिए सीएम नायडू ने एक विशेष जांच टीम को गठित करने का फैसला किया है।

क्या कहा नायडू ने
मीडिया रिपोटर्स की माने तो सीएम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए मीडिया को बताया कि हम एक विशेष जांच दल का गठन कर रहे हैं। एसआईटी इस मामले की गहराई से जांच करके हमें रिपोर्ट सौंपेगी, जिससे की दोषियों को सजा दी जा सके और भविष्य में ऐसी किसी भी घटना से बचा जा सके। इसके अलावा सीएम ने राज्य के सभी मंदिरों के लिए जल्दी ही सफाई अभियान शुरू करने की घोषणा की। सीएम ने पिछली सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा था कि उनके शासन के दौरान तमाम अनियमितताएं हुई हैं।

सीएम ने लगाए ये आरोप भी 
सीएम नायडू ने कहा कि पिछले पांच सालों में तिरुमाला में कई गैर-पवित्र चीजें की गईं हैं, हम उनकी जांच करेंगे और उनको साफ करेंगे। नायडू ने अपनी पार्टी के कार्यालय में मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि मंदिरों में जो कुछ भी घटा है उसके बाद सफाई जरूरी है। उन्होंहने कहा कि तिरुपति लड्डूओं में पशु चर्बी की मिलावट के आरोपों के बाद से सरकार अपने अगले कदमों के बारे में संतों, पुजारियों और हिंदू धर्म के अन्य शीर्ष विशेषज्ञों से परामर्श करेगी।

pc- punjabkesari.in, firstpost.com, businesstoday.in