Travel Tips: स्वतंत्रता दिवस पर जाना हैं घूमने के लिए तो इन जगहों का बनाए प्लॉन

इंटरनेट डेस्क। 15 अगस्त का त्योहार आ रहा हैं और इस दौरान एक लंबा वीकेंड भी आ रहा है। ऐसे में आप भी अगर घूमने जाने की तैयारी कर रहे हैं तो फिर आपको इस बार बता दें की आप घूमने के लिए कहा जा सकते हैं।

घूमें दिल्ली का लाल किला
स्वतंत्रता दिवस पर आप परिवार वालों के साथ दिल्ली का लाल किला घूम सकते हैं। यह एक खूबसूरत जगह है, जहां पर सन 1947 में जब भारत को आजादी मिली थी, उस दिन देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने इस किले से भाषण दिया था। इसके साथ ही आप इंडिया गेट भी जा सकते है।

आगरा का किला
आगरा का किला भी देखने के लिए अच्छी जगह है। यह किला मुगल वास्तुकला का एक अद्भुत नमूना है। आगरा में आप मोती मस्जिद, दीवाने आम और दीवाने खास, ताजमहल जैसी जगहों पर भी घूम सकते हैं।

pc- andbeyond-com