Travel Tips: सर्दियों में आप भी बना सकते हैं घूमने के लिए राजस्थान में यहां का प्रोग्राम

इंटरनेट डेस्क। दिवाली के बाद में सर्दियों की शुरूआत होेने वाली हैं और इस दौरान राजस्थान में आपको घूमने के लिए कई जगह मिल जाएगी। ऐसे में आपको एक ऐसी जगह के बारे में बताने जा रहे हैं जहां आप  वीकेंड में घूमने जा सकते है। तो फिर आप अलवर जा सकते है जहां आप घूम सकते हैं और आनंद ले सकते है।

सिलीसेढ़ झील अलवर
इस बार आप घूमने के लिए अलवर जा सकते है। यह जगह अलवर से करीब 16 किलोमीटर दूर है। ऐसे में आप सिलिसेर झील पहुंच सकते हैं। तीन तरफ से अरावली पहाड़ियों से घिरे होने की वजह से झील की खूबसूरती में चार चांद लग जाते हैं। 

नीलकंठ महादेव मंदिर अलवर
इसके साथ ही आप अलवर में स्थित नीलकंठ मंदिर भी जा सकते है। जो भगवान शिव को समर्पित है। इस मंदिर का निर्माण महाराजा धीरज मथनदेव ने 6वीं से 9वीं शताब्दी के बीच करवाया था।

pc- incredibleindia.gov.in