Travel Tips: बारिश के मौसम में आप भी जा सकते हैं इस बार इन हिल स्टेशनों पर

इंटरनेट डेस्क। मानसून की बारिश नेचर के नजारे को बेहद सुंदर बना देती है। ऐसे में आप भी अगर मानसून के इस मौसम में घूमने जाने की तैयारी कर रहे हैं तो फिर ये खबर आपके लिए काम की है। जी हां प्रकृति के ऐसे सुंदर नजारे देखने के लिए आप इस बार साउथ इंडिया के इन हिल स्टेशनों पर जा सकते है।

वागामोनः केरल के इडुक्की जिले में ही पीरूमेदु तुलुक में बसा है वागामोन हिल स्टेशन। इस हिल स्टेशन पर घास के मैदान, ऊंचे पाइन के पेड़ और मानसून के बाद बिखरी चारों तरफ हरियाली आपको ऐसी पसंद आएगी आपको वापस आने का म नही नहीं करेगा।

अगुंबे 
कर्नाटक में बसे इस हिल स्टेशन के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं। कोस्टल एरिया और प्लेन कर्नाटक को जोड़ने वाले इस हिल स्टेशन पर मानसून में चारों तरफ हरियाली दिखती है। इस जगह पर इतनी बारिश होती है कि इसे साउथ का चेरापूंजी बोला जाता है। यहां पर कई सारे वाटरफाल्स हैं। 

pc-karnataka-com