UP: युवक पड़ौस में रहने वाली भाभी के साथ बनाता था संबंध, पति को पता लगने से पहले ही कर लेते थे दोनों ये काम, फिर एक दिन दोनों को....
- byShiv
- 24 Oct, 2024

इंटरनेट डेस्क। यूपी के एटा में एक बड़ी घटना सामने आई हैं और इस घटना के सामने आने के साथ ही लोगों के होश उड गए है। इतना ही यह घटना इतनी गंभीर हैं कि इसने लोगों को हिला कर रख दिया है। यहां एक युवक का दिल पड़ोसी की पत्नी पर आ गया। दोनों में प्यार हो गया तो घर से फरार हो गए। पड़ोसी को पता चला कि दोनों दिल्ली भाग गए और वहां शादी रचा ली हैं तो वो बौखला गया और अपनी बेइज्जती मानते हुए भाई के साथ मिलकर युवक के पिता को गोली मार दी।
आगे क्या हुआ
मीडिया रिपोटर्स की माने तो यह सारी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस ने फुटेज निकलवाकर देखे और विवाहिता के पति और उसके भाई के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। बताया जा रहा हैं कि कोतवाली नगर के मोहल्ला रैवाड़ी निवासी बबलू कश्यप चालक थे और किराये के मकान में रहते थे। उसी घर में किराये पर रंजीत भी पत्नी के साथ रहता था। बताया जा रहा है कि रंजीत की पत्नी को आठ माह पहले बबलू का बेटा शिवा बहला-फुसलाकर भगा ले गया था।
दवाब में लेकर लौटा
लेकिन दबाव पड़ने के बाद शिवा महिला को लेकर घर पर आ गया था। कुछ दिन सही चला। चार माह पहले फिर से शिवा रंजीत की पत्नी को भगा ले गया और दिल्ली जाकर रहने लगा। दोनों ने प्रेम-विवाह कर लिया। इसकी जानकारी रंजीत को हुई तो मामला काफी बढ़ गया। बदनामी होने के कारण रंजीत ने एक माह पहले बबलू की हत्या की धमकी दी थी। ऐसे में मंगलवार रात मौका देखकर आरोपी रंजीत और उसके भाई तेजा ने बबलू की गोली मारकर हत्या कर दी। एक के बाद दो गोलियां मारी गई। पूरी घटना पास में ही लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है।
pc- hindustan