UP: गले में जयमाला पड़ते ही शुरू हो गया हंगामा, स्टेज से कूदा दूल्हा तो घायल हो गई दुल्हनियां, चलने लगे लात घूंसे
- byShiv
- 19 Nov, 2024

इंटरनेट डेस्क। उत्तर प्रदेश के लखनऊ में एक शादी समारोह के दौरान कुछ ऐसा हो गया कि हर कोई उसे ही देखता रहा। यहां कुछ बारातियों ने शराब पीकर हंगामा किया। उसके बाद वधू पक्ष के लोगों से उनकी ऐसी बहस हुई कि देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गई। हंगामा हुआ तो जयमाल की रस्म हुई। जब दूल्हे ने घर में बरातियों को झगड़ते देखा तो उसने जयमाल तोड़ दिया। फिर मंच से छलांग लगा दी। इससे पास खड़ी दुल्हन भी नीचे गिर गई। इसके बाद दूल्हा खुद भी लड़ाई में शामिल हो गया।
हंगामा हो गया
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इतना हंगामा हुआ कि मामला पुलिस तक पहुंच गया। पुलिस ने वहां आकर मामले को शांत कराने की कोशिश की, लेकिन दोनों पक्षों में से कोई भी झुकने को तैयार नहीं था, फिर बारात बिना दुल्हन के ही वहां से लौट गई। पुलिस ने कहा- दोनों पक्षों में से किसी ने शिकायत दर्ज नहीं कराई है, यदि कोई पक्ष तहरीर देगा तो मामले में कार्रवाई की जाएगी।
क्या हुआ था
जानकारी के अनुसार मामला मोहनलालगंज के भंडारी इलाके का है। यहां एक किसान की बेटी की शादी थी, बारात उन्नाव के सोहावा से आई थी। बारात दुल्हन के घर पहुंची तो परिवार ने उनका स्वागत किया। फिर जयमाल की रस्म की बारी आई। दूल्हा-दुल्हन ने स्टेज पर चढ़कर एक-दूसरे को जयमाल पहनाया। इसी बीच कुछ लोगों के आपस में लड़ने की आवाज आई। तभी अचानक वहां तोड़फोड़ शुरू हो गई।
pc- todaytimegroup.in