UP: बिस्तर पर जाने से पहले पत्नी पति से करती ये डिमांड, बेचारा हारा थका पति नहीं कर पाता पूरी तो फिर करती उसके साथ....
- byShiv
- 22 Oct, 2024

इंटरनेट डेस्क। उत्तर प्रदेश के झांसी में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया हैं और इस घटना के बारे में सुन हर कोई हैरान परेशान है। हालांकि जो इस घटना से सबसे ज्यादा परेशान हैं वो हैं महिला का पति। अब वह बेचारा पुलिस के सामने गुहार लगाता घूम रहा है। जानकारी के अनुसार पत्नी की शराबखोरी से तंग आकर एक युवक ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। उत्तर प्रदेश के झाँसी में रहने वाले इस युवक ने पुलिस स्टेशन के परिवार परामर्श केंद्र में अपनी परेशानी बताई।
शराब की आदी है पत्नी
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पत्नी के लगातार शराब पीने और उसे भी पिलाने की ज़िद के कारण युवक को यह शिकायत करनी पड़ी। शराब न पसंद करने वाले युवक ने उसे उसके मायके भेज दिया। इसके बाद पत्नी ने युवक पर उसे छोड़ देने का आरोप लगाते हुए पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। इसी के आधार पर दोनों को बुलाकर काउंसलिंग शुरू की गई। तब युवक ने बताया कि उसकी पत्नी उसे रोज़ शराब पीने के लिए मजबूर करती है।
युवक ने क्या कहा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पति ने आरोप लगाया कि उसकी पत्नी रोज़ शराब पीती है और उसे भी ज़बरदस्ती पिलाती है, जबकि उसे शराब पीना पसंद नहीं है। युवक ने बताया कि उसकी पत्नी एक बार में तीन-चार पैग लगा लेती है। पत्नी ने काउंसलर के सामने युवक के सभी आरोपों को स्वीकार किया। हालांकि दोनों की शादी दो महीने पहले ही हुई थी। पहली मुलाकात में ही युवती ने शराब पीने की बात कही थी। शादी के बाद भी वह रोज़ शराब पीने लगी और युवक को भी मजबूर करने लगी। युवक ने बताया कि उसे शराब पीना पसंद नहीं है, इसीलिए उसने पत्नी को मायके भेज दिया।
pc- hindustan