UP by-election: कांग्रेस और सपा के बीच सीटों के बंटवारे पर फाइनल फैसला! लेकिन इस बंटवारे में कांग्रेस को लगा हैं....

By shiv sharma

इंटरनेट डेस्क। महराष्ट्र और झारखंड के साथ कई राज्यों में विधानसभा के उपचुनाव भी होंगे। ऐसे में उत्तर प्रदेश में भी ये चुनाव होने वाले है। विधानसभा उपचुनाव में सपा की ओर से गुरुवार को कांग्रेस के साथ गठबंधन का फॉर्मूला फाइनल होने का दावा किया गया है। बता दें की लोकसभा चुनावों में यूपी में कांग्रेस और सपा के बीच गठबंधन था और यहा से सपा को बड़ी जीत मिली थी। ऐसे में माना जा रहा हैं की यूपी के विधानसभा उपचुनावों में कांग्रेस और सपा में गठबंधन होगा। 

क्या कह रही सपा
मीडिया रिपोटर्स की माने तो समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने कहा कि सपा 8 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। कांग्रेस दो सीटें पर अपने प्रत्याशी उतारेगी। उन्होंने बताया कि  गाजियाबाद और खैर सीट कांग्रेस को मिली है बाकी 8 सीटों पर समाजवादी पार्टी चुनाव लड़ेगी। इधर, यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय ने चौंकाने वाला बयान देते हुए कहा कि उन्हें गठबंधन के फॉर्मूले के जानकारी नहीं है। वहीं कांग्रेस का कहना हैं कि हमने 5 सीटों की मांग समाजवादी पार्टी के सामने रखी है।

दोनों नेताओं की हुई हैं मुलाकात
मीडिया रिपोटर्स की माने तो नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला के शपथ ग्रहण समारोह में समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव और लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी दो दिन पूर्व ही अगल-बगल बैठे नजर आए थे, दोनों के बीच बातचीत भी हुई है। वहीं बीजेपी प्रतिनिधि मंडल ने उत्तर प्रदेश मुख्य निर्वाचन अधिकारी से भेंट की और उपचुनाव की वोटिंग की तारीख में बदलाव की मांग की है।

pc- aaj tak