UP: भूत उतारने के नाम पर तांत्रिकों ने पहले महिला को पिलाई शराब, फिर पूरी रात करते रहे उसके साथ में.....अब वीडियो हो रहा.....
- byShiv
- 08 Aug, 2024

इंटरनेट डेस्क। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक बड़ा ही खोफनाक मामला सामने आया हैं। यहां एक तांत्रिक ने भूत उतारने के नाम पर एक महिला के साथ में बड़ा ही घिनोना काम किया है। इस घटना के बारे में जिसने भी सुना हैं उसके पैरों के नीचे से जमीन निकल गई है। जी हां मानसिक रूप से बीमार महिला को भूत-प्रेत के नाम पर तांत्रिक ने शराब पिलाई और विरोध करने पर रातभर उसके साथ मारपीट की।
क्या हैं मामला
मीडिया रिपोटर्स की माने तो महिला मानसिक रूप से बीमार बताई जा रही हैं और उसमें भूत प्रेत की छाया बताई जा रही है। इसके बाद तांत्रिक ने महिला को रातभर शराब पिलाई और उसके साथ में मारपीट भी की है। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। पीड़ित महिला मुरादाबाद की बताई जा रही है। वायरल वीडियो के आधार पर पुलिस ने आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। हरदुआगंज के जलाली चौकी क्षेत्र के गांव उकराना के जंगल में यह घटना सामने आई है।
क्या दिख रहा वीडियों में
इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें कुछ लोग भूत-प्रेत के नाम पर एक महिला संग बदसलूकी करते हुए उसे शराब पिलाने तक का प्रयास कर रहे हैं। एक महिला को गांव उकराना के ही रहने वाले चार-पांच युवक एकांत में जंगल में घेरे बैठे हैं करीब 40-45 वर्षीय महिला से जबरदस्त बदसलूकी की जा रही है और उसे शराब पिलाने तक का प्रयास हो रहा है सभी आरोपी खुद भी नशे में दिख रहे है।
pc-dainikbhaskarup.com