UP: लड़की के सामने रखी गन और दो घंटे में कई बार बनाए उसके साथ संबंध, जब मां को चला पता और गई बात करने तो फिर मां के....
- byShiv
- 28 Oct, 2024

इंटरनेट डेस्क। यूपी के आगरा में एक बड़ी घटना सामने आई है और इस घटना को देख हर कोई हैरान और परेशान है। इतना ही नहीं जिसकों भी इस घटना के बारे में पता चला तो वो परेशान हो गया। जानकारी के अनुसार यहां एक होटल में 13 साल की नाबालिग लड़की को बंधक बनाकर रेप करने की घटना सामने आई है। रेप का आरोप किसी और पर नहीं बल्कि होटल मालिक के बेटे पर लगा है, जिसने बंदूक के बल पर किशोरी को दो घंटे तक बंधक बनाए रखा।
क्या हैं मामला
मीडिया रिपोटर्स की माने तो आगरा की रहने वाली पीड़ित किशोरी की मां के मुताबिक उसकी 13 वर्षीय बेटी से राकेश राजपूत निवासी दुर्गा कॉप्लेक्स, फतेहाबाद रोड, आगरा फोन पर बात करता था। आरोप है कि उसने बेटी को अपने जाल में फंसा लिया। किशोरी उसके झांसे में आ गई। पीड़िता की मां के मुताबिक राकेश राजपूत ने उसकी बेटी को होटल में नौकरी देने के लिए बुलाया था। वहां से किशोरी को गाड़ी में बैठाकर राकेश फतेहाबाद रोड पर स्थित सिटी होटल में ले गया, जहां उसने धमकी देकर किशोरी के साथ दुष्कर्म किया। जिसकी वजह से किशोरी की हालत बिगड़ गई।
डराकर दिया वारदात को अंजाम
मीडिया रिपोटर्स की माने तो आरोपी विरोध करने पर जान से मार देने की धमकी देता रहा और दो घंटे तक उसके साथ कई बार दुष्कर्म करता रहा। जिससे डरी सहमी किशोरी कुछ बोल नहीं पाई। हवसी के चंगुल से छूटने के बाद घर पहुंची किशोरी ने मां से पूरी बात बताई। मां ने रात में जाकर ताजगंज थाने में नामजद तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
pc- newsbytesapp.com