Vastu Shastra: आपके घर में साफ सफाई के बाद भी नहीं रूकता हैं पैसा तो यह हो सकता हैं कारण

इंटरनेट डेस्क। घर की साफ-सफाई को लेकर हर कोई सजग रहता है। घर में साफ सफाई नहीं होने पर घर से सकरात्मक उर्जा दूर हो जाती है और पैसों की कमी आने लगती है। लेकिन साफ सफाई के भी अपने कुछ नियम और कानून होते हैं जिस पर ध्यान देना जरूरी होता है। अगर हमने इन नियमों को नजरअंदाज किया तो घर को साफ रखना भी आपके किसी काम का नहीं होगा।

झाड़ू को कभी भी दिखती नहीं रखें
वास्तु शास्त्र के अनुसार झाड़ू को कभी भी ऐसी जगह नहीं रखना चाहिए जहां वह आसानी से दिखाई दे। झाड़ू को धन की देवी लक्ष्मी का प्रतीक भी माना गया है, इसलिए उसे सम्मानपूर्वक रखा जाना चाहिए। इसे खुले में रखने से लक्ष्मी का अपमान माना जाता है।

शाम के समय झाड़ू न लगाएं
पुरानी मान्यता के अनुसार, सूर्यास्त के बाद झाड़ू लगाना घर से लक्ष्मी के बाहर जाने का संकेत माना जाता है, इस समय सफाई करना शुभ नहीं होता और इससे आय में रुकावट आती है।

pc- newsbytesapp.com