Vice Presidential Election: पीएम मोदी, शाह, सोनिया गांधी, राहुल गांधी सहित कई दिग्गजों ने डाले वोट, देर रात तक आएंगे परिणाम

इंटरनेट डेस्क। उपराष्ट्रपति चुनाव के लिए आज वोटिंग हो रही हैं। सुबह 10 बजे शाम 5 बजे तक आज मतदान होगा। इसके बाद शाम 6 बजे से मतगणना होगी। इसके बाद देर रात तक चुनाव परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे। वहीं मंगलवार को कई दिग्गजों ने वोट डाले। 

मीडिया रिपोटर्स की माने तो सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपना वोट डाला और इसके साथ ही उपराष्ट्रपति चुनाव में मतदान की शुरुआत हुई। इसके बाद केंद्रीय मंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, शिवराज सिंह सहित कई मंत्रियों और सांसदों ने मतदान किया।

वहीं, विपक्ष की तरफ से सोनिया गांधी, राहुल गांधी और प्रियंका गांधी सहित कई दिग्गज मतदान करने पहुंचे। कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे और केंद्रीय मंत्री गड़करी भी एक दूसरे का हाथ थामे मतदान करने पहुंचे। बता दें कि एनडीए ने सीपी राधाकृष्णन तो वहीं इंडिया ब्लॉक ने बी सुदर्शन रेड्डी को अपना उम्मीदवार बनाया है।

pc- navbharat