Weather Update: राजस्थान में आज से हीटवेव का अलर्ट, कल से 18 जिलों में चलेगी तेज गर्म हवाएं
- byShiv
- 08 May, 2024

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में मौसम अपने अलग अलग रूप दिखा रहा हैं, कभी गर्मी तो कभी बारिश आंधी का मौसम चल रहा है। ऐसे में पिछले चार पांच दिनों से गर्मी ने अपने तीखे तेवर दिखा दिए है। दिन में ऐसी धूप पड़ रही हैं की इंसान दो मिनट के लिए भी बिना छांव के खड़ा नहीं हो सकता है। वहीं अब कूलर और पंखे भी जवाब देने में लगे है। इनसे भी लोगों की गर्मी दूर नहीं हो रही है। लगातार तापमान बढ़ने से अब पारा बढ़ता ही जा रहा है।
राजधानी जयपुर में भी दो तीन दिन से धूप और गर्मी ने लोगों को परेशान कर रखा है। यानी के यू कह सकते हैं कि गर्मी ने मई में तेवर दिखाने शुरू कर दिए है। प्रदेश के सभी जिलों के तापमान में धीरे-धीरे बढ़ोतरी हो रही है। प्रदेश के 18 जिलों का अधिकतम तामपान 40 डिग्री को पार कर गया है। वहीं 5 जिलों का तापमान 42 डिग्री को पार कर चुका है।
वहीं मौसम विभाग के अनुसार आज से राजस्थान में गर्म लू चलनी शुरू होगी। मौसम विभाग ने अब लू का अलर्ट जारी कर दिया है। मौसम केंद्र जयपुर की रिपोर्ट के मुताबिक पहले दिन लू का असर पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर जिले में नजर आएगा। इसके साथ ही अलवर, भरतपुर, धौलपुर, बाड़मेर, बीकानेर, जैसलमेर, और जोधपुर में लू का प्रकोप नजर आएगा। गुरुवार 9 मई को प्रदेश के 18 जिलों में लू चलने का अलर्ट जारी किया गया है। ऐसे में घरों से बाहर निकले तो पूरे इंतजाम के साथ बाहर जाना है।
pc-www.inextlive.com