Weather Update: राजस्थान में गर्मी से लोगों का हाल-बेहाल, कई जिलों में तापमान 45 डिग्री के पार, आज कई जिलों में हीटवेव का अलर्ट
- byShiv
- 09 May, 2024

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में पिछले कुछ दिनों से गर्मी ने लोगों का हाल बुरा किया हुआ है। हालात ऐसे ही एसी और कूलर भी फेल होते दिख रहे है। ऐसे में लोगों का घरों से निकलना भी मुश्किल हो रहा है। धूप इतनी तेज हैं की अगर आप दस मिनट एक जगह खड़े रह जाएं तो आपकी चमड़ी जलने लगे। प्रदेश में तापमान कई जिलों में 45 डिग्री को पार कर गया हैं और ये जिले ऐसे तप रहे हैं जैसे कोई भट्टी तप रही हो।
वहीं मौसम केंद्र जयपुर के अनुसार, आज 9 मई को बाड़मेर, जैसलमेर, फलोदी, बीकानेर, हनुमानगढ़, श्रीगंगानगर और बालोतरा समेत आसपास के हिस्सों में तेज लू का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं मौसम विभाग ने इनके अलावा राजधानी जयपुर के अलावा खैरथल-तिजारा, अलवर, दूदू, बहरोड़-कोटपुतली, दौसा,भरतपुर, कोटा, बूंदी, झालावाड़, बारां, डीग, गंगापुर सिटी, सवाई माधोपुर, धौलपुर और करौली में भी गर्म हवाएं चलने का अलर्ट जारी किया है।
इसके साथ ही बात अगर 10 मई की करें तो जयपुर, बीकानेर और भरतपुर संभाग में हीटवेव का प्रकोप जारी रहने के आसार हैं। दूसरी तरफ मौसम विभाग की मानें तो 10-11 मई को राजस्थान में नया पश्चिमी विक्षोभ एक्टिव हो सकता है। इस विक्षोभ के चलते जोधपुर, फलोदी, जैसलमेर, बाड़मेर, बालोतरा, चित्तौड़गढ़, कोटा, राजसमंद, सलूंबर, उदयपुर, भीलवाड़ा में कुछ जगहों पर बादल छाए रह सकते हैं और गरज के साथ छिटे पड़ सकते है। मौसम विभाग की माने तो 11 और 13 मई को भी राजस्थान के कुछ हिस्सों में आंधी-बारिश जारी रह सकते हैं।
pc- www.gnttv.com