Weather update: राजस्थान में आज से प्री-मानसून बारिश का दौर होगा शुरू, कई जिलों आंधी का बारिश का अलर्ट जारी

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में गर्मी का मौसम लगातार जारी है। हालांकि मई जैसी गर्मी से लोगों को राहत मिली है। अब प्रदेश का तापमान कही कही पर 45 डिग्री के आस पास ही है। नहीं तो मई में ये तापमान 50 डिग्री केा पार पहुंच गया था। लेकिन अभी लोगों को राहत है। वैसे  दिन में धूप का जोर अधिक रहता हैं, लेकिन हीट वेवे बंद हो चुकी है। वहीं अब प्रदेश में बारिश का दौर शुरू होने वाला हैं और इसका कारण यह हैं कि मानसून देश में प्रवेश कर चुका हैं और कई राज्यों में बारिश शुरू भी हो चुकी है।

प्री मानसून बारिश का होगी 
मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक, आज राजस्थान में प्री मानसून दस्तक देगा। इसके चलते राजस्थान के 6 जिलों में लगातार तीन दिन तक आंधी बारिश के आसार बने हुए हैं। मौसम केंद्र जयपुर की माने तो राजस्थान में आगामी चार दिनों तक आंधी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, प्री मानसून के कारण उदयपुर और कोटा संभाग के 6 जिलों चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, झालावाड़, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ और उदयपुर में 13 जून तक झमाझम बारिश हो सकती है और इस दौरान तेज आंधी के भी आसार हैं।

आंधी बारिश का अलर्ट
मौसम केंद्र जयपुर की माने तो आगामी चार दिनों तक करीब 11 जिलों में आंधी बारिश के आसार हैं और इसके लिए अलर्ट जारी किया गया है। जयपुर मौसम केंद्र के निदेशक के अनुसार, महाराष्ट्र में मानसून की एंट्री हो चुकी है, इसके चलते आने वाली वाली हवा का अब मध्य प्रदेश के अलावा राजस्थान के दक्षिणी हिस्सों में असर सोमवार से बढ़ना शुरू हो जाएगा। इस हवा के चलते जो बारिश होती है, उसे प्री मानसून की बारिश कहा जाता है।

pc- times now