Weather update: राजस्थान के कई इलाकों में बारिश, आज इन चार जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी
- byShiv
- 01 Jul, 2024

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में बारिश का दौर लगातार जारी है, हालांकि राजधानी में बारिश का दौर रविवार को कम ही देखने को मिला है। कई जगहों पर छिटपुट बारिश हुई और लोग उमस से परेशान हो गए। लेकिन राजस्थान कई जिलों में मानसून की बारिश का दौर बदस्तूर जारी है। मानसून फिलहाल पूर्वी राजस्थान में मेहरबान हैं लेकिन पश्चिमी राजस्थान में पूर्वी के मुकाबले बारिश कम हो रही है।
आज यहां हो सकती हैं बारिश
मौसम विभाग ने आज भी पूर्वी राजस्थान के चार जिलों में अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इनमें अलवर, दौसा, भरतपुर और धौलपुर जिला शामिल है। इन जिलों के लिए बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा जैसलमेर को छोड़ दे तो प्रदेश के अन्य जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश के विभिन्न इलाकों में हो रही बारिश के कारण मौसम में नमी बनी हुई है।
तापमान में आई गिरावट
वहीं तापमान की बात करें तो श्रीगंगानगर, फतेहपुर, बीकानेर और चूरू को छोड़कर शेष राजस्थान में पारा 40 डिग्री से नीचे बना हुआ है। रविवार को श्रीगंगानगर सर्वाधिक गर्म शहर रहा, यहां तापमान 41.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है। वहीं रविवार को प्रदेश के करौली इलाके में झमाझम बारिश हुई। जयपुर के भी कुछ इलाकों में बारिश का दौर देखने को मिला। मौसम विभाग के अनुसार अभी मानसूनी बारिश की परिस्थितियां अनुकूल बनी हुई हैं। लिहाजा अगले चार-पांच दिन तक बारिश का दौर चलेगा।
pc- aaj tak