Weather update: राजस्थान के कई जिलों में हुई बारिश, लोगाें को भीषण गर्मी से मिली राहत, आज भी जारी रहेगा दौर
- byShiv
- 21 Jun, 2024

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में पड़ रही भीषण गर्मी से लोगों को थोड़ी राहत मिली है। इसका कारण प्री मानसून बारिश है। इस बारिश के कारण ही लोगों को हीटवेव और तेज धूप से थोड़ी राहत प्रदान हुई है। गुरूवार को प्रदेश के कई जिलों में बारिश का असर देखने को मिला है। राजधानी जयपुर के भी कई इलाकों में दोपहर बाद अच्छी बारिश देखने को मिली जिसके बाद मौसम सुहाना हो गया और लोगों को हीटवेव से राहत मिली हैं।
जारी हुआ था बारिश का अलर्ट
भीषण गर्मी से जूझ रहे राजस्थान में मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक कई इलाकों में दोपहर बाद प्री-मानसून की बारिश का दौर शुरू हुआ। वैसे मौसम विभाग की माने तो ये दौर आगे भी चलता रहेगा। मौसम विभाग ने अलवर, भरतपुर और धौलपुर समेत प्रदेश के 13 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया था। अभी बारिश यह दौर पूर्वी राजस्थान में शुरू हुआ है, मौसम विभाग ने पूर्वी राजस्थान में 24 जून से बारिश की गतिविधियों में और बढ़ोतरी के आसार जताए हैं।
आज भी आ सकती हैं बारिश
वहीं मौसम विभाग की माने तो शुक्रवार को पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से बीकानेर, भरतपुर और कोटा संभाग के कुछ हिस्सों में मेघगर्जन, आंधी और हल्की से मध्यम बारिश होने की प्रबल संभावना है। इसके साथ ही जयपुर, जयपुर शहर, दौसा, अलवर, भरतपुर, धौलपुर, करौली, सवाई माधोपुर, टोंक, बूंदी, अजमेर, झुंझुनू, चूरू, सीकर, श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ जिले में कुछ स्थानों पर बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
pc- hindustan