Weather update: राजस्थान में बरस रहे मेघ, जयपुर में देर रात से बारिश दौर, आज भी 12 जिलों के लिए अलर्ट हुआ जारी
- byShiv
- 26 Jul, 2024

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में बारिश का दौर जारी हैं, प्रदेश के कई जिलों में तेज बारिश हो रही है। कई छोटे बांधों पर चादर भी चल चुकी है। वहीं राजधानी जयपुर में कल शाम से शुरू हुआ बारिश का दौर अभी भी जारी है। आज सुबह 5 बजे से जयपुर में तेज बारिश भी देखने को मिली। जिसके बाद मौसम सुहावना हो रहा है। वहीं जयुपर में पिछले कई दिनों से पड़ रही उमस वाली गर्मी से भी लोगों को राहत मिल गई है। पूर्वी राजस्थान में भारी बारिश का सिलसिला जारी है।
यहां हुई तेज बारिश
बता दें कि बीते चौबीस घंटों में दौसा जिले में सबसे अधिक बारिश दर्ज की गई है। दौसा में 197 मिलीमीटर यानी 7.88 इंच बारिश हुई। इसी प्रकार लालसोट में 6 इंच बारिश हुई। टोंक के नैनवा में पौने पांच इंच बारिश दर्ज की गई है। भारी बारिश के चलते बांधों पर चादर चल गई। यह बारिश का दौर प्रदेश में लगातार जारी रहेगा। मौसम केन्द्र के अनुसार पूर्वी राजस्थान में उत्तर-पश्चिम उत्तर प्रदेश के ऊपर एक चक्रवाती परिसंचरण तंत्र बना हुआ है। मानसून ट्रफ लाइन गंगानगर, जयपुर से होकर गुजर रही है। जिसके कारण यह बारिश देखने को मिल रही है।
आज भी 12 जिलों में बारिश का अलर्ट
वहीं मौसम विभाग ने आज भी प्रदेश के 12 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। उधर हाड़ौती में भी बारिश का दौर जारी रहा। कोटा में ढाई इंच बारिश हुई, जबकि बूंदी जिले के नैनवां में पौने पांच इंच पानी बरसा। हाड़ौती के बरधा बांध में चादर चल गई।