Weather Update: राजस्थान में मौसम हुआ शुष्क, कई जिलों का बढ़ा तापमान, नया पश्चिमी विक्षोभ करवाएगा बारिश
- byShiv
- 27 Sep, 2025

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में इन दिनों मौसम का मिजाज बदला बदला सा हैं, यहां बारिश का दौर थम चुका है, कुछ एक जिलों में हल्की बूंदा बांदी देखने को मिल रही है। हालांकि उदयपुर संभाग के हिस्से में अभी भी बारिश का दौर जारी है, जयपुर मौसम विभाग की माने तो उदयपुर, कोटा संभाग के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ हल्की-मध्यम बारिश की गतिविधियां आगामी 3-4 दिन जारी रहने की संभावना है।
पश्चिमी विक्षोभ हो रहा एक्टिव
मौसम विशेषज्ञों के अनुसार, बंगाल की खाड़ी से नया सिस्टम बनने के चलते सितम्बर के आखरी सप्ताह में राजस्थान के दक्षिण पूर्वी जिलों में हल्की बारिश के साथ राजस्थान से मानसून की पूरी तरह विदाई हो जाएंगी, वैसे अभी प्रदेश में कई जिलों में मौसम शुष्क बना हुआ है। दिन के तापमान की बढ़ोतरी के चलते गर्मी लगातार बढ़ रही है। मौसम विज्ञान केन्द्र के अनुसार, राजस्थान के अधिकतर जिलों में 27 सितंबर और 28 सितंबर को मौसम ड्राई रहने की आशंका हैं, ख़ासतौर पर पश्चिम राजस्थान के जिलों में लगातार शुष्कता बढ़ रही है।
कैसा रहा तापमान
जयपुर मौसम विभाग की माने तो राजस्थान में मानसून के बाद लगातार मौसम ड्राई हो रहा है और सभी जिलों में दिन के तापमान में लगातार बढ़ोतरी हो रही हैं। बात करें अधिकतम तापमान की तो, जयपुर का तापमान 31.4 डिग्री तक रहने की संभावना है, इसके अलावा जोधपुर का तापमान 29.2 डिग्री, उदयपुर का तापमान 27 डिग्री और कोटा का तापमान 29.8 डिग्री तक रहने की संभावना है।
pc-news18