Weather Update: राजस्थान में दिवाली के बदला मौसम, कई जिलों में हल्की बारिश, तापमान में भी हुई बढ़ोतरी
- byShiv
- 23 Oct, 2025

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में दिवाली एक दिन बाद ही मौसम में बदलाव देखने को मिला है। प्रदेश में एक हल्के पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से मौसम ने अचानक करवट ली है। पिछले 48 घंटों में कहीं-कहीं हल्की बारिश के साथ राजधानी जयपुर सहित अन्य जिलों में बादलों की आवाजाही और पटाखों के धुएं से तापमान में बढ़ोतरी हुई है। वहीं आज पश्चिमी विक्षोभ के असर से राजस्थान के दक्षिण-पूर्वी हिस्सों, कोटा, उदयपुर संभाग के कुछ जिलों में बादल छाए रहने और कहीं-कहीं बारिश होने की संभावना है।
क्या कह रहा मौसम विभाग
मौसम विभाग की रिपोटर्स की माने तो अधिकांश जिलों में मौसम शुष्क और सूखा रहने की संभावना है, जयपुर मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार आगामी दिनों में राज्य के अधिकांश भागों में न्यूनतम तापमान में 1-2 डिग्री गिरावट होने व अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन नहीं होने की प्रबल संभावना है। वहीं पिछले 24 घंटों में राजस्थान में सबसे अधिक तापमान बाड़मेर में 37.5 डिग्री और न्यूनतम तापमान माउंट आबू में 15.9 डिग्री दर्ज किया गया।
राजस्थान में मौसम ने ली करवट
मौसम विज्ञान केंद्र के आंकड़ों के अनुसार राजस्थान में अधिकतम तापमान की बात करें तो बाड़मेर के अलावा पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर जिले में अधिकतम तापमान 36.1, जोधपुर में 35.7, चित्तौड़गढ़ में 35.8, बीकानेर में 34.2, चूरू में 34.6, श्रीगंगानगर में 34.8 और टोंक में 35.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। वहीं राजधानी जयपुर में पिछले 24 घंटों में दिन का तापमान 4° की बढ़ोतरी के साथ दर्ज हुआ, जिससे गर्मी बढ़ी है।
pc- firstindianews