Weather Update: राजस्थान के 11 जिलों में आज बारिश का येलो अलर्ट, सितंबर में भी जारी रहेगी बारिश
- byShiv
- 29 Aug, 2025

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में बारिश का दौर जारी हैं, हालांकि बीते दिनों भारी बारिश के बाद राज्य में बारिश का दौर एक बार फिर धीमा पड़ गया है, राज्य के दक्षिणी जिलों में मानसून की तेज बरसात अभी भी हो रही है, लेकिन पूर्वी जिलों में राहत की खबर है। गुरुवार को बांसवाड़ा में 5 इंच से ज्यादा बारिश हुईं, भारी बारिश के कारण यहां नदियों-नालों का बहाव तेज हो गया। इसके अलावा, राजधानी जयपुर में भी बारिश देखने को मिली। इन जिलों के अलावा श्रीगंगानगर, प्रतापगढ़, नागौर, हनुमानगढ़, चित्तौड़गढ़, बारां, अजमेर समेत अन्य जिलों में हल्की बारिश हुई।
31 अगस्त तक हो सकती हैं भारी बारिश
राजस्थान में एक हफ्ते तक बारिश का दौर जारी रहने के आसार हैं, खासकर दक्षिण-पूर्वी जिलों जैसे कोटा, उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा और प्रतापगढ़ में भारी से अति भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। जयपुर सहित पूर्वी राजस्थान में 29 अगस्त से बारिश की तीव्रता बढ़ेगी, तापमान की बात करें तो जैसलमेर में सर्वाधिक 38.7 डिग्री सेल्सियस जबकि जयपुर में न्यूनतम तापमान 23.9 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
बारिश का येलो अलर्ट
मौसम विभाग के अनुसार वर्तमान में मानसून ट्रफ गंगानगर, शिवपुरी, दमोह से होते हुए लो-प्रेशर सिस्टम तक सक्रिय है, वहीं दूसरी ट्रफ मध्यप्रदेश से दक्षिणी पंजाब की ओर जा रही है, इन सिस्टम्स के चलते राजस्थान में मानसून अगले दो सप्ताह तक एक्टिव रहने की संभावना है। मौसम विभाग ने आज भी 11 जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
pc- moneycontrol.com