Weather update: राजस्थान में आज इन जिलों में बारिश का येलो अलर्ट हुआ जारी, टोंक में घरों और दुकानों में भरा पानी
- byShiv
- 15 Jul, 2024

इंटरनेट डेस्क। राजस्थान में मानसून की बारिश का दौर लगातार जारी है। हालांकि एक दो दिन से थोड़ी बारिश में कमी है। लेकिन लोगों को गर्मी से राहत हैं पर उमस सता रही है। वहीं रविवार को टोंक जिले में एक बार फिर से बारिश हुई और इतनी तेज की कई घरों और दुकानों में पानी भर गया। इसके साथ ही सड़के दरिया बनी नजर आई। वहीं, मौसम विभाग की जानकारी के मुताबिक, आगामी 3-4 दिनों तक मरुधरा में झमाझम बारिश जारी रहेगी।
यहां हो सकती है मूसलाधार
पश्चिमी राजस्थान की बात करें तो बीकानेर और जोधपुर संभाग में अलग-अलग जगहों पर मूसलाधार बारिश के आसार हैं। मौसम केंद्र जयपुर ने सोमवार को उदयपुर, डूंगरपुर, बांसवाड़ा और सीकर जिलों में तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना व्यक्त की है। इस दौरान झमाझम बारिश भी हो सकती है। वही धौलपुर, करौली और सीकर जिलों में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
मौसम विभाग ने दिया अपडेट
वहीं बारिश और आंधी-तूफान का ऑरेंज-येलो अलर्ट जारी करने के साथ ही मौसम विभाग ने आमजन के लिए विशेष दिशा-निर्देश जारी किए हैं। मौसम विभाग के मुताबिक, मेघगर्जन के समय किसी सुरक्षित स्थान की शरण लें। पेड़ों के नीचे नहीं जाएं। बता दें कि राजस्थान के टोंक शहर में रविवार को सुबह 9 बजे से 10 बजे तक जोरदार बारिश हुई है। इससे शहर पानी पानी हो गया और सड़कें दरिया बन गई। वहीं आज से एक बार फिर से बारिश का दौर प्रदेश मे शुरू होने वाला है। जिससे कई जगहों पर बारिश देखने को मिलेगी।
pc- bhaskar