Sports
Women's U-19 T20 WC: भारत ने जीत अंडर 19 टी20 विमेंस र्व्ल्ड कप, रच डाला ये इतिहास
- byShiv
- 03 Feb, 2025

इंटरनेट डेस्क। भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने मलेशिया की राजधानी कुआलालंपुर में अंडर 19 टी20 वर्ल्ड कप जीतकर इतिहास रच दिया। टीम इंडिया लगातार दूसरी बार विश्व कप जीतने वाली दुनिया की पहली टीम बन गई। भारत ने फाइनल में साउथ अफ्रीका को 9 विकेट से हराकर ये खिताब अपने नाम किया।
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने महिला अंडर-19 टी20 विश्व कप की विजेता भारतीय टीम के सदस्यों के लिए नकद पुरस्कार की रविवार को घोषणा की। भारतीय टीम ने कुआलालंपुर में खेले गए फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को नौ विकेट से हराया है।
बता दें कि टीम ने दूसरी बार इस टूर्नामेंट का खिताब जीता था। अब बोर्ड ने खिलाड़ियों को सम्मानित करने का फैसला किया है और टीम तथा उसके सहयोगी स्टाफ के लिए पांच करोड़ रुपये की ईनामी राशि घोषित की है।
pc- amar ujala