America-Russia: ट्रंप का पुतिन पर निशाना, दिनभर करते हैं अच्छी बाते, लेकिन रात होते ही करवा देते हैं बमबारी
- byShiv
- 14 Jul, 2025

इंटरनेट डेस्क। रूस और यूक्रेन में जारी युद्ध के बीच अब रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन अमेरिका के खिलाफ दिखाई दे रहे है। कारण यह हैं कि अमेरिका एक बार फिर से यूक्रेन के साथ मजबूती से खड़ा दिख रहा है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने घोषणा की कि यूएस यूक्रेन को पैट्रियट एयर डिफेंस मिसाइलें भेजने जा रहा है।
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इसके साथ ही ट्रंप ने कहा कि रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन दिन में अच्छी बातें करते हैं, लेकिन रात में बमबारी होने लगती है। ट्रंप ने यह नहीं बताया कि कितनी पैट्रियट मिसाइलें भेजी जाएंगी। हालांकि, उन्होंने कहा कि यूरोपीय संघ इनकी लागत का भुगतान करेगा।
यह कदम यूक्रेन की रूस से होने वाले मिसाइल और ड्रोन हमलों से रक्षा करने की जरूरत को पूरा करने के लिए उठाया गया है। डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि वह रूस और यूक्रेन के बीच युद्धविराम के लिए बातचीत करने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन पुतिन के रवैये से वह निराश हैं।
pc- BBC