Amit Shah: अमित शाह की नक्सलियों को बड़ी चेतावनी, सरेंडर करें, नहीं तो 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद का हो जाएगा सफाया

इंटरनेट डेस्क। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के दौर पर है। यहां उन्होंने रविवार को नेशनल फॉरेंसिक साइंस यूनिवर्सिटी और सेंट्रल फॉरेंसिक साइंस लैबोरेट्री के रायपुर कैंपस के शिलान्यास कार्यक्रम में एक बार फिर 31 मार्च 2026 तक नक्सलवाद के खात्मे का ऐलान किया। मीडिया रिपोटर्स की माने तो शाह ने नक्सलियों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर हथियार नहीं डालोगे तो बारिश में भी सोने नहीं देंगे।

क्या बोले अमित शाह
मीडिया रिपोटर्स की माने तो उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ में विष्णु देव साय की सरकार और राज्य के गृह मंत्री विजय शर्मा की सबसे बड़ी उपलब्धि यह है कि उन्होंने रुके हुए नक्सल विरोधी अभियान को तेज गति से शुरू किया। मैंने देखा है कि सरकार बनने के बाद से न केवल नक्सली विरोधी अभियान को धार दी, बल्कि समय-समय पर इसका मार्गदर्शन भी किया है।

देश नक्सलवाद से होगा मुक्त
मीडिया रिपोटर्स की माने तो अमित शाह ने बात करते हुए कहा कि मैंने छत्तीसगढ़ में ही कहा था कि 31 मार्च 2026 को यह देश नक्सलवाद से मुक्त हो जाएगा और मैं आज फिर से दोहराना चाहूंगा कि जिस तरह से सुरक्षा बलों ने पराक्रम दिखाया है, हम इस लक्ष्य को अवश्य प्राप्त करेंगे। गृह मंत्री अमित शाह ने नक्सलियों को चेताते हुए कहा कि बारिश में हर बार नक्सली आराम कर लेते थे, लेकिन, इस बार हम उनको बारिश में भी नहीं सोने देंग,. मैं फिर से जो नक्सलवाद के रास्ते पर भटककर चले गए हैं, उन सभी से अपील करना चाहता हूं कि सरेंडर कर दीजिए और छत्तीसगढ़ की विकास की यात्रा में जुड़ जाएं।

pc- todayindia.com