Asia Cup 2025: हांगकांग के बाबर हयात ने तोड़ा रोहित शर्मा का ये बड़ा रिकॉर्ड
- byShiv
- 10 Sep, 2025

इंटरनेट डेस्क। एशिया कप 2025 का आगाज धमाकेदार हुआ, अफगानिस्तान की टीम ने हांगकांग को 94 रनों से हराकर दूसरी टीमों की टेंशन बढ़ा दी है। पहले बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 188 रन बनाए, जवाब में हांगकांग की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर केवल 94 रन ही बना पाई।
हालांकि, हांगकांग के एक खिलाड़ी ने इस मैच में इतिहास रचा और पूर्व भारतीय टी20 कप्तान रोहित शर्मा का एक रिकॉर्ड तोड़ दिया। हांगकांग के खिलाड़ी बाबर हयात ने अपनी टीम को जिताने के लिए एड़ी चोटी का जोर लगाया और 39 रनों की पारी खेली। इसके साथ ही बाबर हयात ने रोहित शर्मा का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया।
दरअसल, टी20 एशिया कप में बाबर हयात के नाम पहले 235 रन थे। वो सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में चौथे नंबर पर थे। पहले मैच में 39 रनों की पारी खेलने के साथ ही उनके रन 274 हो गए, जिसके चलते उन्होंने रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ दिया। रोहित के नाम टी20 एशिया कप में 271 रन है और वो इस लिस्ट में पहले तीसरे नंबर पर थे, अब वो चौथे नंबर पर खिसक गए।
pc-espncricinfo.com