Asim Munir: पाक सेना प्रमुख की अमेरिका में बैठ भारत को धमकी, हम एक परमाणु संपन्न राष्ट्र, आधी दुनिया को अपने साथ ले डूबेंगे

इंटरनेट डेस्क। पाकिस्तान के सेना प्रमुख फील्ड मार्शल आसिम मुनीर अभी अमेरिका के दौरे पर है। बता दें कि यह उनका पिछले दूसरे महीने में अमेरिका का दूसरा दौरा है।  मुनीर ने अमेरिका की धरती से भारत के खिलाफ परमाणु धमकी दी है, उन्होंने चेतावनी दी कि यदि इस्लामाबाद को भारत से अस्तित्व का खतरा महसूस हुआ, तो वह आधी दुनिया को अपने साथ ले डूबेगा।

परमाणु हमले की धमकी
यह अपनी तरह का पहला मामला है जब किसी देश के सेना प्रमुख ने अमेरिकी धरती से किसी तीसरे देश के खिलाफ परमाणु धमकी दी हो। बिजनेसमैन और मानद वाणिज्य दूत अदनान असद द्वारा टैम्पा में आयोजित एक ब्लैक-टाई डिनर में पहुंचे मुनीर ने वहां मौजूद लोगों से कहा, हम एक परमाणु संपन्न राष्ट्र हैं, अगर हमें लगा कि हम डूब रहे हैं, तो आधी दुनिया को अपने साथ ले डूबेंगे।

बांध को उड़ा देंगे मिसाइल से
मुनीर ने भारत के साथ चार दिनों के संघर्ष के बाद दो महीनों में अपनी दूसरी अमेरिकी यात्रा के दौरान सिंधु नदी के नियंत्रण को लेकर भारत पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, हम भारत के बांध बनाने का इंतजार करेंगे और जब वह ऐसा करेगा, तो हम इसे दस मिसाइलों से नष्ट कर देंगे। द प्रिंट के मुताबिक, उन्होंने आगे कहा, सिंधु नदी किसी भारतीय परिवार की जागीर नहीं है, हमारे पास मिसाइलों की कोई कमी नहीं है।

pc- naidunia.com, history.com, indianexpress.com