Bihar elections: पीएम मोदी आज मोतिहारी में देंगे 7217 करोड़ की सौगातें, सीएम नीतीश कुमार भी रहेंगे मौजूद

इंटरनेट डेस्क। बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं और ऐसे में चुनावों से पहले घोषणाओं और सौगातों का दौर चलेगा। इसी कड़ी में आज प्रधानमंत्री मोदी बिहार के मोतिहारी का दौरा करेंगे और गांधी मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान वे बिहार को 7217 करोड़ की योजनाओं की सौगात देंगे। इसमें 4 नई अमृत भारत ट्रेनों की शुरुआत और रेल लाइनों के दोहरी करण का शिलान्यास एवं लोकार्पण शामिल है। 

नीतीश कुमार भी होंगे मौजूद
मीडिया रिपोटर्स की माने तो इस कायर्क्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, दोनों उपमुख्यमंत्री एवं एनडीए के बड़े नेता मौजूद रहेंगे। प्रधानमंत्री बनने के बाद बिहार में यह उनकी 53वीं यात्रा और बीते डेढ़ महीने में तीसरी जनसभा है। 30 मई को वह रोहतास के बिक्रमगंज और 20 जून को सीवान के जसौली आये थे। कायर्क्रम के दौरान वे बापूधाम मोतिहारी से आनंद विहार समेत चार अमृत भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे। इन ट्रेनों में राजेंद्र नगर टर्मिनल-नई दिल्ली, मालदा टाउन-भागलपुर-लखनऊ और दरभंगा-लखनऊ ट्रेन भी शामिल हैं। 

शिलान्यास भी होंगे
मीडिया रिपोटर्स की माने तो पीएम पटना के पाटलिपुत्र में वंदे भारत ट्रेनों के रखरखाव के लिए आधारभूत संरचना के विकास का शिलान्यास करेंगे। 256 किमी दरभंगा-नरकटियागंज के बीच रेललाइन के दोहरीकरण के शिलान्यास के साथ दरभंगा-थलवारा और समस्तीपुर के बीच रेललाइन दोहरीकरण को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। बताया गया है कि 114 किमी भटनी-छपरा ग्रामीण रेललाइन के बीच स्वचालित सिग्निलिंग कार्य व भटनी-छपरा ग्रामीण खंड में कर्षण प्रणाली के उन्नयन कार्य का शिलान्यास करेंगे।

pc- ndtv,india today,opindia